FIR दर्ज, बिहार विधानसभा में ग्रुप डी का फर्जी रिजल्ट चिपकाया

 पटना 
बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा कार्यालय परिचारी सहित ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया के बीच मंगलवार को इसका फर्जी रिजल्ट सामने आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही विधानसभा सचिवालय ने इसे गंभीरता से लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। 

बिहार विधानसभा के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी रिजल्ट बिहार विधानसभा के गेट नंबर-6 पर चिपकाया गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि एक संगठित धोखेबाजों के गिरोह द्वारा इस हरकत को अंजाम दिया गया है। इस रिजल्ट में उल्लिखित उम्मीदवारों के नाम और उनके क्रमांक आदि को देखने से पता चलता है कि यह सरासर फर्जीवाड़ा है और ऐसी पूरी संभावना है कि इसमें धंधेबाजों के साथ-साथ अभ्यर्थी भी शामिल हों। 

बहरहाल, फर्जी रिजल्ट की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आदेश पर विधानसभा सचिवालय ने सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उप निदेशक ने कहा कि इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की पहचान कर इनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

2018-19 में हुई थी परीक्षा
वर्ष 2018-19 में चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर बहाली के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसी का फर्जी रिजल्ट प्रकाशित कर अभ्यर्थियों से ठगी की कोशिश की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *