FICCI ने बताई थी 4.5 लाख करोड़ की जरूरत, पैकेज का किया स्वागत

नई दिल्ली

कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था काफी मुश्किल स्थिति में आ गई है. इसे संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीस लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. कई कारोबारी और आर्थिक जगत की संस्थाओं की ओर से इसकी अपील की जा रही थी. इंडस्ट्री चैंबर फिक्की की ओर से भी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए तत्काल रूप से 5 लाख करोड़ रुपये की मांग की गई थी, लेकिन पीएम ने कुल 20 लाख करोड़ का ऐलान किया जिससे फिक्की गदगद है.

फिक्की की अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी ने आर्थिक पैकेज के ऐलान पर कहा कि हम इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का शुक्रिया करते हैं. भारत के लिए ये वक्त है कि जब बड़ा सोचा जाए, ये पैकेज भारत के बड़े सपनों को ताकत देता है. सरकार की ओर से ये काफी शानदार कदम उठाया गया है.

उन्होंने अपने बयान में कहा कि हमें उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस पैकेज का इस्तेमाल गरीब, मजदूरों के साथ-साथ छोटे कारोबारियों, उद्योगपतियों के लिए भी किया जाएगा. आत्मनिर्भर भारत को लेकर संगीता रेड्डी बोलीं कि लैंड, लेबर और लिक्वीडिटी में बदलाव ही काफी महत्वपूर्ण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *