Facebook ने एलेक्स जोन्स समेत कई दक्षिणपंथी हस्तियों पर लगाया बैन

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए एलेक्स जोन्स समेत कई विवादास्पद अमेरिकी राजनीतिक हस्तियों को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित कर दिया है। फेसबुक का कहना है कि इन नेताओं ने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया है। फेसबुक ने इनके व्यक्तिगत अकाउंट के अलावा इनके संगठन के अकाउंट्स पर भी बैन लगा दिया है। फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा है कि इनके पोस्ट से समाज में नफरत फैलाने वाले होते थे जिसके कारण इन्हें प्रतिबंधित किया गया है।

अपनी इस कार्रवाई के तहत फेसबुक ने जिन राजनेताओं के अकाउंट्स बैन किए हैं उनमें एलेक्स जोन्स समेत मिलो यियानोपोलोस, लॉरा लोमर और पॉल जोसेफ वॉटसन जैसी हस्तियां शामिल है। बता दें कि मिलो यियानोपोलोस जाने-माने टिप्पणीकार हैं। फेसबुक ने यह भी कहा कि उसने श्वेत वर्चस्ववादी पॉल नेहलेन पर भी प्रतिबंध लगा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने यहूदियों को दीमक कहने और अलगाववाद का प्रचार करने वाले इस्लाम नेता लुई फर्राखन को भी बैन करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि बैन होने के 1 घंटे बाद ही एलेक्स जोन्स ने दूसरे अकाउंट से एक फेसबुक लाइव किया था। एलेक्स बैन होने के बाद Infowars Is Back नाम के फेसबुक अकाउंट से फेसबुक लाइव किया लेकिन फेसबुक ने कुछ ही देर बाद लाइव वीडियो को हटा भी दिया। बता दें कि इससे पहले पिछले साल गूगल, ट्विटर और एपल भी Infowars को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर चुके हैं। अकाउंट बैन होने के बाद भी इंस्टाग्राम पर लुई फर्राखन के कई सारे वीडियोज मौजूद हैं। इसके अलावा #louisfarrakhan के साथ करीब 17 हजार पोस्ट किए गए हैं।

फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा, 'हम हमेशा ऐसे व्यक्तियों या संगठनों पर प्रतिबंध लगाते हैं जो विचारधारा की परवाह किए बिना हिंसा और घृणा को बढ़ावा देते हैं और ऐसे अकाउंट्स की संख्या हमारे प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा है जिनके डिलीट करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *