D2h, Tata Sky और Dish TV लाया नए लॉन्ग टर्म प्लान, मिलेगी 5 महीने तक की फ्री सर्विस

TRAI के नए DTH और केबल टीवी नियम लागू होने के बाद से केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच सर्विस प्रवाइडर्स ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई नए प्लान लॉन्च किए हैं। अब Tata Sky, D2h और Dish TV अपने सब्सक्राइबर्स के लिए जबरदस्त लॉन्ग-टर्म ऑफर लेकर आया है। इन ऑफर्स के तहत यूजर्स को फ्री में अडिशनल सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। D2h के प्लान में जहां यूजर्स को 55 महीने के सब्सक्रिप्शन पर 5 महीने का एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, वहीं टाटा स्काई और डिश टीवी के प्लान पर भी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जानें सारे ऑफर्स के बारे में…

D2h का नया प्लान, 5 महीने तक की फ्री सर्विस
D2h के नए प्लान के तहत कस्टमर्स को एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। कंपनी 3 महीने वाले प्लान पर 7 दिन और 6 महीने वाले प्लान पर 15 दिन का अडिशनल सब्सक्रिप्शन दे रही है। वहीं, 11 महीने वाले प्लान पर 30 दिन, 22 महीने वाले प्लान पर 60 दिन, 33 महीने वाले प्लान पर 90 दिन, 44 महीने वाले प्लान पर 120 दिन का एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। सबसे आखिरी में बात करते हैं सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाले सब्सक्रिप्शन पर, जिसके तहत 44 महीने वाले प्लान पर 120 दिन और 55 महीने वाले प्लान पर 150 दिन का फ्री अडिशनल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Dish TV के 3 खास ऑफर
Dish TV के ऑफर्स भी करीब-करीब D2h के प्लान जैसे ही हैं, लेकिन डिश टीवी शॉर्ट टर्म वाले प्लान के लिए ऑफर्स पेश किए हैं। ऑफर के तहत कंपनी 3 महीने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान पर 7 दिन, 6 महीने वाले प्लान पर 15 दिन और 11 महीने वाले प्लान पर 30 दिन का अडिशनल सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।

Tata Sky का 30 दिन वाला फ्री रिचार्ज प्लान
टाटा स्काई के नए प्लान Dish TV और D2h से काफी अलग हैं। कंपनी की नई स्कीम का नाम फ्लेक्सी ऐनुअल प्लान है, जिसमें सब्सक्राइबर्स को वार्षिक प्लान पर 30 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सब्सक्राइबर्स को वार्षिक प्लान के लिए भुगतान करना होगा, जिसके बाद साल के अंत में एक्स्ट्रा दिनों की वैलिडिटी यूजर्स के सब्सक्रिप्शन में क्रेडिट हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *