CSKvsMI: जानिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI, पिच और मौसम का मिजाज

 चेन्नई
  इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होना है। मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स का अपने होम ग्राउंड पर प्रदर्शन शानदार रहा है, ऐसे में मुंबई इंडियंस की राह आसान नहीं होगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा सीजन में महज तीन मैच गंवाए हैं, जिसमें से एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ था, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी जीत आसान नहीं होगी।

महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार के बाद 16 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर है और प्लेऑफ में उसका दावा लगभग पक्का हो गया है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई 10 मैचों में छह जीत और चार हार के बाद 12 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। उससे आगे 14 प्वॉइंट्स के साथ अभी दिल्ली कैपिटल्स है। टूर्नामेंट में अब सभी टीमों की निगाहें प्लेऑफ में स्थान पक्का करने पर लगी हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के खाते में तीन-तीन आईपीएल खिताब हैं।
 
मैच से दो दिन पहले पिच पर काफी पानी डाला गया, लेकिन भयानक गर्मी के बाद पिच का ड्राई होना लगभग तय है। पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है। पिच पर 160 का स्कोर भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

 
संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्सः शेन वॉटसन, फैफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *