COVID-19 : 24 घंटे में 17 नए मरीज, अब संक्रमितों की संख्या हुई 132

रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है. गुरुवार को कोरोना के 17 नए केस मिले हैं. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 73 हो गई है. कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर अब 132 पहुंच गई है. वहीं राजधानी रायपुर में भी अब एक नया मामला सामने आ गया है. कोरोना मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर रायपुर के 7 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. रायपुर कलेक्टर की ओर से ये आदेश जारी हुआ है.

गौरतलब है कि शनिवार तक सूबे में कुल मरीजों की संख्या 67 थी जो गुरुवाक तक बढ़कर 126 हो गई. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 67 हो गई थी. ताजा मामला बिलासपुर, मुंगेली से आए. बिलासपुर में 4 और मुंगेली में 2 नए मरीज मिले हैं. तो वहीं अब सूबे में कोरोना जांच की संख्या45 हजार के पार हो गई है. अब तक 45522 संदिग्धों की जांच हुई है. इसमें से 42618 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट  नेगेटिव आई है. बिलासपुर संभाग में सर्वाधिक 14322 और कोरबा जिले में 6374 जांच की गई है.

एक नजर एक्टिव मरीजों की संख्या पर

  • रायपुर-   01
  • कांकेर-    01
  • बालोद-   14  
  • जांजगीर-  14  
  • राजनांदगांव-  09  
  • बलौदाबाजार- 08  
  • बिलासपुर- 09  
  • रायगढ़- 05  
  • सरगुजा – 03  
  • कवर्धा- 02  
  • गरियाबंद-  01
  • कोरिया- 01  
  • सूरजपुर- 01
  • कोरबा-  01
  • मुंगेली- 03

छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के करीब 65 दिनों तक सेफ जोन में मौजूद बस्तर संभाग भी अब संक्रमण से अछूता नहीं रहा. बस्तर संभाग के कांकेर जिले में पहले मरीज की पुष्टि हो चुकी है. कांकेर के दुर्गूकोन्दल विकासखंड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. वह 14 मई को मुंबई से लौटा था तथा पुजारी पारा के क्वारंटाइन सेंटर में था. कांकेर जिले में कोरोना की इंट्री से खलबली मच गई है, क्योंकि बस्तर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में आदिवासी अंचल बस्तर में कोरोना की इंट्री ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ के कुल 28 जिलों में से फिलहाल 15 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या मौजूद हैं. तो वहीं दुर्ग ऐसा जिला है जो कोरोना मुक्त हो चुका है. मसलन यह की सूबे के 28 में से 16 जिलों में कोरोना की आमद हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *