Coronavirus: पटाखे जलाने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- हम अभी लड़ाई के बीच में हैं

 नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार (5 अप्रैल) को दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश जलाकर पूरे देश ने तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई में एकजुटता दिखाई। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश का सामूहिक जज्बा दिखाते हुए वे रविवार को रात नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दें और इसकी जगह नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या रोशनी करने वाली कोई और चीज जलाएं। इस बीच गौतम गंभीर पटाखे जलाने वालों से काफी खफा नजर आए।

दरअसल, लोगों ने पीएम मोदी की इस अपील के बाद पटाखे जलाने शुरू कर दिए थे। साथ ही कुछ लोगों के इस दौरान सड़कों पर निकलने की तस्वीरें भी सामने आ रही थीं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर, रविचंद्रन अश्विन और इरफान पठान ऐसा करने वालों से नाराज हो गए।  
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारत…. अंदर रहिए!  हम अभी लड़ाई के बीच में हैं। यह पटाखे जलाने का मौका नहीं है।'' वहीं, इरफान पठान ने लिखा, ''लोगों ने जब तक पटाखे फोड़ना शुरू नहीं किया तब तक चीजें कितनी अच्छी थीं। भारत बनाम कारोना। वहीं, भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी पटाखे जलाने को गलत बताया। अश्विन ने ट्वीट किया, ''मैं इस बात से हैरान हूं कि इन लोगों ने पटाखे कहां से खरीदे और कब खरीदे…  ये भी एक महत्वपूर्ण सवाल है।''
 
755 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
बता दें कि खेल जगत ने भी पीएम मोदी की इस अपील में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, मुख्य कोच रवि शास्त्री, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, धाविका हिमा दास, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, रियो ओलंपिक की पदक विजेता पीवी सिंधु, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना और कई अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये इस घातक बीमारी के खिलाफ एकजुटता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *