CM शिवराज आज बताएंगे 15 जून तक के गाइडलाइन, शापिंग मॉल-धर्म स्थल 8 जून से खुलेंगे

भोपाल
भारतीय रेलवे 1 जून यानी सोमवार से 200 नई ट्रेनें चलाने वाला है। यह ट्रेनें वर्तमान में चल रही 15 जोड़ी श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी। इनमें से 26 टेÑनें भोपाल में रुकेंगी, जबकि दो ट्रेनें यहां से चलाई जाएंगी।

दूसरी ओर 8 जून से मिलने वालीं रियायतों के लिए सरकार और जनता दोनों तैयारी कर रही है। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार रियायतों के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने के मूड में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश में 15 जून तक लागू किए जाने वाले लॉक डाउन के लिए तय गाइडलाइन को लेकर प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री इस अवधि में दी जाने वाली रियायतों और प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देकर लोगों से कोरोना से बचाव के लिए अपील करने वाले हैं। सीएम का कहना है कि चूंकि अब रियायतों का दौर शुरू हो गया है, इसलिए अब ज्यादा सतर्क होकर काम करने की जरूरत प्रदेश के लोगों को है ताकि वे सुरक्षित भी रहें और अपना कारोबार भी करते रहें। वे प्रदेश की जनता को लॉक डाउन के दौरान दी गई मदद और शुरू की गई योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे। खासतौर पर 5.63 लाख प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर की गई व्यवस्था पर भी उनका फोकस रहेगा।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शापिंग मॉल और धर्म स्थल 8 जून के खोलने की गाइडलाइन जारी की है। प्रदेश में इसको लेकर तय किए गए प्रावधान भी सीएम बताएंगे। साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में केंद्र की अनलॉक 1 की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देंगे। गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद ही लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *