CM भूपेश ने रखी CG में डिजिटल शिक्षा की नींव

भिलाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने स्कूल मर्रा में राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के साथ प्रदेश में डिजिटल शिक्षा की शुरूआत की। उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा में स्मार्ट कंटेट वाले स्मार्ट क्लास और स्मार्ट लैब की सुविधा भी शुरू की। इस मौके पर मुख्यमंत्री टीम (टोटल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम) साफ्टवेयर की भी लांचिंग की। इससे अब स्कूलों का काम पेपरलेस हो जाएगा।

कुंबले की गेंद पर सीएम ने मारा चौका
प्रवेशोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री ने खुद बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया उनका मुंह मीठा कराया। परिसर में ताइक्वांडो और क्रिकेट का खेल भी खेला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के लेग स्पिनर अनिल कुंबले की गेंद पर मुख्यमंत्री बघेल ने चौका मारा। मुख्यमंत्री के चौका मारते ही पूरा ग्राउंड तालियों से गूंज पड़ा। क्रिकेटर अनिल कुंबले ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में खेल शिक्षा कार्यक्रम की शुरूआत की।

आइसीटी प्रोग्राम किया लांच
मुख्यमंत्री ने मर्रा स्कूल में आइसीटी प्रोग्राम की लांचिंग की। आइसीटी यानि इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नालाजी प्रोग्राम के माध्यम से अब विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास में डिजिटल कंटेट के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। डिजिटल कंटेट के माध्यम से पढ़ाई गई बातें बच्चों को कितनी समझ आ रही हैं इसे भी ट्रैक किया जाएगा।

एप से होगी पढ़ाई
राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यकम में मुख्यमंत्री ने दीक्षा एप भी लांच किया। इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाइल में क्यूआर कोड की तस्वीर लेते ही पूरी पाठ्य पुस्तक दिख जाएगी। इसमें रोचक तरीके से किताब की सामग्री बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *