CM नाथ सोमवार को रामपुरा जाएंग पीड़ितों से मिलने

भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 24 घंटे के मंदसौर में धरने के बाद अब मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंच रहे है। अगले दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस क्षेत्र के पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात करने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार दोपहर में नीमच जिले के रामपुरा पहुंचेंगे। रामपुरा में गांधी सागर डैम का बेक वॉटर भराने से 10 से 15 फीट तक पानी भर गया था। यहां पर पूरा कस्बा डूब में आ गया था। यहां पर वे लोगों से भी बातचीत करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन से राहत कार्यो को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे।  इसके बाद मुख्यमंत्री दो बजे मंदसौर जिले के नाहरगढ़ जाएंगे। यहां पर वे अधिकारियों की भी राहत कार्यो को लेकर बैठक लेंगे। यहां पर भी मुख्यमंत्री पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

वे नीमच जिले के नयागांव, रामपुरा, नाहरगढ़, पिपल्यिा जोड़ में जाएंगे। यहां पर वे प्रभावितों और पीड़ितों से मुलाकात कर राहत कार्यो का जायजा लेंगे। इसके बाद बुधवार को सिंधियाा मुरैना जिले के बाढ़ प्रभातिव क्षेत्रों में जाएंगे। यहां पर वे वेदपुरा, भीलगढ़ा, सुमावली, दीमनी, अम्बाह विधानसभा क्षेत्रों के प्रभावित क्षेत्रों के दौरा करेंगे। इस दौरान वे पीड़ितों से मुलाकात कर राहत कार्यो का जायजा भी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *