CM कमलनाथ का सख्त रुख, कहा ‘मेरा फोटो लगा हो तो भी उतारे अवैध होर्डिंग-पोस्टर’

 
भोपाल 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहरों की सूरत बिगाड़ने वाले अवैध होर्डिंग और पोस्टरों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. बुधवार को सीएम कमलनाथ ने एक के बाद एक 6 ट्वीट करते हुए कहा कि यदि उनका भी चेहरा किसी अवैध होर्डिंग या पोस्टर पर लगा हो तो उसे हटाने में प्रशासन संकोच ना करे.

 सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग हटवायें
बुधवार को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि 'बगैर अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग – पोस्टर – बैनर को लेकर मैंने कड़ा निर्णय लेते हुए, स्पष्ट रूप से निर्देश दिये हैं कि प्रदेश भर से इन्हें तत्काल हटाया जाये. होर्डिंग पर यदि मेरे भी फोटो लगे हों तो उन्हें भी हटाने में जरा भी संकोच ना बरता जाये.'

उन्होंने कहा, 'प्रदेश की सुंदरता पर इन अवैध होर्डिंग- पोस्टर- बैनर के कारण दाग लग रहा था, इनसे आये दिन हादसे व दुर्घटनाएं भी घटित हो रही थीं, इन सब को दृष्टिगत रखते हुए मैंने यह सख्त कदम उठाया है. ऐसा कोई सार्वजनिक स्थल नहीं था, जहां पर ये अवैध होर्डिंग नजर ना आते हों. यातायात संकेतकों, महापुरुषों की प्रतिमाओं, रोटरियों, बिजली के खंबों, भवनों हर सार्वजनिक स्थलों पर लगे यह होर्डिंग शहरों की सुंदरता पर दाग होकर दुर्घटनाओं को न्यौता देते दिखाई देते हैं.'
 
 मैं अपनी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं से व अन्य राजनीतिक दलो के प्रमुख जनो से , जनप्रतिनिधियो से , सामाजिक संस्थाओ ,सामाजिक कार्यकर्ताओं ,मीडिया से भी अपील करता हुँ कि इस निर्णय के पालन में अपनी तरफ़ से हमें सहयोग करे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *