CJI की सुरक्षा कमजोर? पास जा सेल्फी ले रहे लोग

नई दिल्ली
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की सुरक्षा कई एजेंसियों के लिए चिंता विषय बन गई है। दरअसल हाल के दिनों में ऐसा घटनाएं सामने आई हैं जब आम पब्लिक सीजेआई के करीब आकर सेल्फी लेते दिखे हैं। इन घटनाओं ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। इसलिए गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक की है।

एएनआई के मुताबिक, बैठक के दौरान इस पर ध्यान दिलाया गया कि सीजेआई की सुरक्षा बेहद कमजोर हो गई है। दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी (सुरक्षा) आई डी शुक्ला की तरफ से जारी लेटर के मुताबिक, 'चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाया गया कि एक पॉइंट पर आकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इतनी कमजोर हो जाती है कि कोई भी सीजेआई के पास आ सकता है और उनके साथ सेल्फी ले सकता है। इसकी सराहना नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे तुरंत रोकने की जरूरत है।'

उच्चस्तरीय बैठक के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को कहा गया है कि वे सीजेआई के काफिले की सुरक्षा सुनिश्चित करें और या तो एक क्लोज प्रॉक्सिमिटी टीम या फिर क्लोज रिंग टीम तैनात की जाए। लेटर के मुताबिक, 'मौजूदा सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि इससे जुड़ी सभी एजेंसियां सभी उच्च-पदस्थ गणमान्य हस्तियों की फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करें।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *