CIMS में अग्निकांड के बाद सात डॉक्टरों का तबादला

बिलासपुर
 सिम्स में आगजनी की घटना के बाद 18 साल से जमे सात डॉक्टरों का प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में तबादला कर दिया गया है। इनमें से छह एचओडी हैं। वहीं इनकी जगह एक प्राध्यापक व दो सहायक प्राध्यापक को भेजा गया है।

सिम्स में 22 जनवरी को आगजनी की घटना के बाद एनआइसीयू में गंभीर हालत में भर्ती नवजातों को हटना पड़ा था। बाद में इसमें से पांच की मौत हो गई। घटना में सिम्स की अव्यवस्था सबसे सामने आ गई। मंत्री से लेकर अधिकारियों के निरीक्षण में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को घटना का प्रमुख कारण माना गया। इसके बाद मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सिम्स के सात डॉक्टरों का तबादला आदेश जारी कर दिया। इसमें से चार सीनियर डॉक्टर सालों से यहां जमे हुए हैं। इनमें पास सिम्स के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसमें माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. रमणेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीपी सिंह, मेडिसीन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. लखन सिंह और दंत रोग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. भूपेंद्र कश्यप शामिल हैं।

इसके अलावा एनस्थीसिया डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. मधुमिता मूर्ति, रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. अर्चना सिंह और कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. हेमलता ठाकुर का नाम शामिल है। इनके स्थान पर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अविनाश मेश्राम, रायपुर मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. उल्लास गोन्नाडे और सहायक प्राध्यापक डॉ. रेखा बारापात्रे को सिम्स भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *