CBSE: मई के दूसरे हफ्ते तक आ सकते हैं 10वीं-12वीं के रिजल्ट!

 
नई दिल्ली   
 
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो गई है. 10वीं की परीक्षा 29 मार्च को खत्म हुई थी वहीं 12वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को समाप्त हुई है. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब हर किसी को रिजल्ट का इंतजार है.  ऐसे में बताया जा रहा है कि परीक्षा की तारीखों के अनुसार परिणाम, सामान्य तिथियों की तुलना में एक या दो सप्ताह बाद घोषित किए जाएंगे. हालांकि, एक सटीक तारीख पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ऐसे माना जा रहा है कि परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं. वहीं सीबीएसई  कक्षा 12 के परिणाम जारी होने के एक सप्ताह के भीतर कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा करता है. बता दें, पिछले साल रिजल्ट की तारीख की घोषणा रिजल्ट से 1 दिन पहले की गई थी.

कंपार्टमेंट परीक्षा

इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को तीन मौके दिए जाएंगे. बोर्ड के अनुसार जो छात्र फेल हो जाएंगे उन्हें अगले साल परीक्षा देने का अवसर मिलेगा और उनके प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक वही रहेंगे.  सीबीएसई के अनुसार, कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाला छात्र जुलाई या अगस्त में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित हो सकता है.  और अगले साल मार्च / अप्रैल में दूसरा मौका भी पा सकता है.  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार  वेबसाइट Cbse.nic.in और CBSEguide.com पर जा सकते हैं.

कक्षा 10वीं के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए फीस

इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की फीस: 200 रुपये.

अधिक जानकारी के लिए छात्र इस लिंक पर जाएं:. http://cbse.nic.in/newsite.html

इंप्रूवमेंट परीक्षा  की जरूरी तारीख

– परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म: ऑनलाइन

– इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख –  अक्टूबर महीने तक

– कक्षा 10वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षा- अप्रैल से मार्च 2019

– कक्षा 12वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षा- अप्रैल से मार्च 2019

( फिलहाल अभी परीक्षा की तारीख घोषणा नहीं की गई है. जल्द ही तारीख की CBSE की ओर से तारीख की घोषणा की जाएगी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *