CAA को लेकर हीथ्रो एयरपोर्ट पर शाहरुख के गिरफ्तार होने की ‘खबर’ की ये है सच्चाई

नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि शाहरुख लंदन में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां हीथ्रो एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर करीब सात साल पुरानी है. हमें शाहरुख खान के लंदन में गिरफ्तार होने से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

वायरल हो रहे दावे का सच जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढा तो पाया कि यह तस्वीर साल 2012 में लंदन में खींची गई थी. एंटरटेनमेंट वेबसाइट zimbio पर हमें वायरल तस्वीर और उस समय की और भी तस्वीरें मिलीं. तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन के अनुसार यह तस्वीर उस समय की है जब शाहरुख लंदन स्थित बीबीसी रेडियो के ऑफिस पहुंचे थे.

हमने इंटरनेट पर "Shahrukh Khan arrested in London" से सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली. शाहरुख खान विश्व भर में मशहूर चेहरा हैं, ऐसे में यह नामुमकिन है कि उन्हें कहीं गिरफ्तार किया जाए और यह खबर मीडिया में न आए.

हमने इस संबंध में जानकारी लेने के लिए शाहरुख खान से संपर्क करने का प्रयास किया, उनका जवाब आने पर खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.

शाहरुख को अमेरिका के अलग-अलग एयरपोर्ट पर अब तक तीन बार रोका जा चुका है. आखिरी बार साल 2016 में उन्हें लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें साल 2009 में न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर और साल 2012 में वेस्टचेस्टर काउंटी एयरपोर्ट पर रोका जा चुका है.

पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल हो रही तस्वीर करीब सात साल पुरानी है. हमें शाहरुख के हीथ्रो एयरपोर्ट पर गिरफ्तार होने से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *