BU Bhopal : अंतिम दिन तक बीयू की 33 फीसदी सीटों पर प्रवेश के अंतिम दिन तक 33% सीटों पर प्रवेश

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दो दर्जन विभागों में प्रवेश देने का दूसरा राउंड बंद हो गया है। इसमें से चार विभागों के सात कोर्स में एक भी प्रवेश नहीं हुए हैं। बीयू की कुल 1230 सीटों पर 417  विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। अंतिम दिन तक बीयू की 33 फीसदी सीटों पर प्रवेश हुआ है। शेष 67 फीसदी सीटों पर प्रवेश कराने बीयू को दूसरे राउंड के साथ कालेज लेवल काउंसलिंग पर दांव खेलेगा।

काउंसलिंग के पहला राउंड होने के बाद भी बीयू की प्रवेश स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इसका खास कारण बीयू में संचालित होने वाले कोर्स की जानकारी विद्यार्थियों को नहीं होना है। बीयू में काफी प्रोफेशनल कोर्स है। उनमें प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपना भविष्य कैसे तैयार कर सकते हैं। इसकी सूचना विद्यार्थियों कभी नहीं दी गई। यही कारण है कि यूनिक कोर्स होने के बाद भी विभाग प्रवेश के लिए तरस रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पीजी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी जानकारी के अभाव में दूसरे स्थानों पर पहुंच रहे हैं। प्रोफेसरों का कहना है कि बीयू को कालेज में स्नातक कर रहे विद्यार्थियों को जानकारी देना चाहिए। इससे ही प्रवेश की संख्या में बढ़ोतरी होगी। गत वर्ष ऐसे प्रयास किए गए थे, जिनके कुछ साकारात्मक रिजल्ट भी सामने आए थे।

प्रोफेसरों ने प्रवेश की दूसरी कमी कोर्स को स्नातक की व्यवस्था बीयू में नहीं होना बताया है। बीयू में कुछ स्नातक कोर्स हैं, जिनके पीजी में पहले ही राउंड में बेहतर प्रवेश हो चुके हैं। इसी तरह बीयू को दूसरे पीजी कोर्स में प्रवेश कराने यूजी कोर्स को शुरु कराना होगा। हालांकि इसके लिए बीयू को काफी कड़ी मशक्कत करना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *