BS6 का असर: रेनॉ की BS4 कारों पर ₹2 लाख तक डिस्काउंट

 दिल्ली
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) के कई मॉडल्स भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उपलब्ध हैं। कंपनी की एंट्री लेवल कार रेनॉ क्विड (Renault Kwid) भारत में काफी पॉप्युलर है। भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 1 अप्रैल 2020 से भारत में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इसका मतलब यह है कि भारत में 31 मार्च 2020 के बाद से BS4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन और सेल बंद हो जाएगी। ऐसे में रेनॉ अपनी कारों BS4 कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
रेनॉ ट्राइबर- 15,000 रुपये तक डिस्काउंट
यह भारत की सबसे सस्ती MPV में से एक है। इस कार पर कंपनी 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
रेनॉ क्विड- 64,000 रुपये का डिस्काउंट
 
यह कंपनी की एंट्री लेवल कार है जो भारत में मारुति की एस-प्रेसो को टक्कर देती है। क्विड के प्री-फेसलिफ्ट BS4 वर्जन पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलता है।
रेनॉ कैप्चर- 2 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट
 
यह कंपनी की प्रीमियम लुकिंग SUV है। इस कार पर मौजूदा समय में 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कार के BS4 वर्जन पर 20,000 रुपये का कॉरेपोरेट डिस्काउंट और 10000 रुपये का रूरल कस्टमर बेनिफिट भी मिल रहा है।
​रेनॉ डस्टर- 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट
 
रेनॉ की इस पॉप्युलर कार पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *