BJP विधायक की बेटी साक्षी के पति अजितेश के कई वीडियो वायरल

बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली के वीर सावरकरनगर में साक्षी-अजितेश प्रकरण सामने आने के बाद मोहल्ले के कुछ लोग कह रहे हैं, उन्हें अब पता चला कि अजितेश दलित है। वह मोहल्ले में खुद को क्षत्रिय बताता था। वीर सावरकरनगर कल्याण समिति के अध्यक्ष इंजीनियर एके सिंह ने बताया कि अभि सिंह अपनी गाड़ी पर ठाकुर लिखता था। यो यो अभि सिंह की उसकी पोस्ट हैं। अब अचानक टीवी चैनलों पर वह दलित हो गया। उसके पिता हरीश सिंह नायक पूरनपुर से विधायकी का ख्वाब देख रहे हैं। वह विधायकी लड़ें लेकिन यूं किसी को बदनाम न करें।  

अभि का चिलम पीते वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा वीर सावरकर नगर के रहने वाले दिनेश गिरि, युवा सिंधी समाज के संगठन मंत्री रवि लेखवानी ने कहा कि अभि मोहल्ले में दबंगई करता था। उस पर प्रेमनगर और इज्जतनगर में मुकदमे दर्ज हैं।

हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने टीवी एंकर को ही निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि एक विधायक का प्रोटोकाल प्रमुख सचिव के बराबर होता है। जिस तरह टीवी एंकर उन्हें अपमानित कर रही थीं, वो गलत है। सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है। परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि साक्षी अजितेश को प्रश्रय देने वालों की बेटी से कोई इसी तरह शादी करेगा तो परशुराम सेना उन्हें ढाई लाख रुपये देगी।

साक्षी और उसके पति अभि को सुरक्षा देने के लिए पुलिस की एक टीम शनिवार शाम नोएडा रवाना हो गई। इंस्पेक्टर इज्जतनगर केके वर्मा ने बताया कि एक दरोगा और तीन सिपाहियों की टीम को नोएडा भेजा गया है। पिछले दिनों सपा नेता वैभव गंगवार और उनके साथ के लोगों ने किला थाने में खासा बवाल किया था। पुलिस के साथ नोकझोंक और अभद्रता की थी। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले में खुद संज्ञान लिया था। इसके बाद पुलिस ने वैभव गंगवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

वैभव गंगवार के साथ थाने में अभि सिंह भी हंगामा और बवाल करते नजर आ रहे हैं। अब दोबारा से किला थाने में बवाल करने वाला वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें वैभव गंगवार के साथ अभि सिंह भी नजर आ रहे हैं। नीली बत्ती लगी गाड़ी के साथ और तमंचे से डिस्को करते हुये अभि सिंह के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को फोटो भेजकर मामले में कार्रवाई के लिये कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *