BJP नेता ने CM भूपेश को लिखा खुला पत्र, भेजा सागौन की लकड़ी से बना आईना

रायपुर
 लोकसभा चुनावमें कांग्रेस की शर्मनाक हार हुई। इस चुनाव में कांग्रेस महज 52 सीटों पर सिमट कर रही गई। लोकसभा चुनाव में इस करारी शिकस्त पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  के नेतृत्व पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अब विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।

सिविल सर्विसेज की नौकरी छोड़ भाजपा में शामिल हुए ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक खुला पत्र लिखा है। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने चुनाव के दौरान सीएम भूपेश बघेल द्वारा पीएम मोदी को आईना भेजे जाने पर भी चुटकी ली।

उन्होंने भूपेश बघेल को सागौन की लकड़ी से बना हुआ एक आईना भेजा और तंज कसते हुए कहा, 1 अप्रैल 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आईना भेजा था। अब देश के 133 करोड़ लोगों और 90 करोड़ मतदाताओं ने आपको और कांग्रेस पार्टी को आईना दिखा दिया है। शायद आज जिस तरह से कांग्रेस को देश मे 50 और छत्तीसगढ़ में 2 सीटें मिली हैं, इससे आपको और आपकी पार्टी को तत्काल आईना देखने की जरूरत है; अगर आप लोग देख पाएं तो??

इसलिए मैं आपको छत्तीसगढ़ के सागौन की लकड़ी से बना हुआ एक आईना भेज रहा हूँ। छत्तीसगढ़ में बना हुआ यह एक स्मार्ट आईना है। इसमें दो बटन हैं। एक बटन दबाएंगे तो आपको राष्ट्रीय राजनीति के पहलू दिखाई देंगे। दूसरा बटन दबाने से राज्य की राजनीति का पहलू दिखता है।

बतादें कि लोकसभा चुनाव  में कांग्रेस महज 52 सीटें ही जीत पाई, वहीं छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस दो सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *