BJP के ’75 पार’ पर हुड्डा का तंज,कहा- इनका क्या है, 110 सीटें भी कह देंगे!

 
नई दिल्ली 
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनाव घोषणा के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव पार्टी के लिए एक चुनौती है लेकिन हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं. बीते 5 साल में बीजेपी की सरकार हरियाणा में विफल रही है. बीजेपी से कोई भी संतुष्ट नहीं है. सब नाराज हैं. कांग्रेस को भारी समर्थन मिल रहा है और उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

वहीं बीजेपी के 75 पार के नारे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 90 सीट हरियाणा में है. बीजेपी वालों का क्या है यह तो 110 कहेंगे, 90 में से. इनका क्या कर सकते हैं? जनता तय करेगी, किसको कितनी सीटें मिलेंगी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि इस बार चुनाव का मुद्दा बीजेपी की जनविरोधी और दमनकारी नीतियां हैं. कर्मचारी हो या किसान हो या मजदूर, कोई भी वर्ग बीजेपी से संतुष्ट नहीं है और सड़क पर उतरा हुआ है. लोगों को सौगात मिलती है लाठियों की. नीतियों के कारण हर आदमी बीजेपी सरकार से दुखी है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि नौकरी में सरकार ने धांधली की है. नौकरियां बेची गई हैं. विकास के नाम पर कोई नई रेलवे लाइन नहीं लगी है. कोई नया विश्वविद्यालय नहीं लया गया. कोई संस्था नहीं है. ऐसा कोई काम है क्या जहां विकास दिखाई देता हो? कोई विकास नहीं किया. इवेंट मैनेजमेंट के सहारे सरकार चलाई जा रही है.

वहीं कांग्रेस पार्टी में एकजुटता की कमी को लेकर पूछे गए के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा, "आपको क्या नुकसान दिख रहा है? हरियाणा में हमको हर जगह बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. हमने वर्कर्स मीटिंग रखी, वह मीटिंग रैली की तरह नजर आ रही है. जो आम जनता का रोष है नजर आता है."

उन्होंने आगे कहा, "जो सरकार ने नीति अपनाई, कुछ इश्तिहार लगा दे. प्रोपेगैंडा के लिए पैसा बहुत है सरकार के पास. लोगों के लिए इनके पास कुछ पैसा नहीं है. किसानों को मुआवजा नहीं दे रहे हैं. कोरे भाषण देकर हवा में उड़ने से, ट्रकों पर चढ़कर घूमने फिरने से कुछ होने वाला नहीं है."

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *