BJP की सदस्यता अभियान बैठक, बैठक में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 11 सांसद नहीं पहुंचे

भोपाल
भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर आज बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल समेत दिग्गज नेता उपस्थित रहे। इस बैठक में भाजपा के सभी सांसदों को बुलाया गया था लेकिन 11 सांसद नहीं पहुंचे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आज सरकार सिर्फ तबादलों में व्यस्त है। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने के सवाल पर सिंह ने कहा कि पूरी कांग्रेस इसे बड़ी सामाजिक प्रेरणा बताने में जुटी है। अन्य मसलों पर सरकार का ध्यान नहीं है। ये बातें उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान की बैठक के दौरान कहीं।

भाजपा के सदस्यता अभियान संबंधी बैठक में आज भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 11 सांसद नहीं पहुंचे। जो सांसद बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, उनमें जनार्दन मिश्रा, हिमाद्री सिंह, अनिल फिरोजिया, गजेंद्र पटेल, जीएस डामोर, छतर सिंह दरबार समेत अन्य शामिल हैं।

बैठक के पूर्व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों थावरचंद गेहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल का स्वागत किया गया। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल नहीं हुए हैं। बैठक में पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि कैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल अभियान के लिए करना है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा है कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा-370 हटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने यह धारा लगाई थी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने जीवनकाल में धारा को हटाने के लिए संघर्ष करते रहे। भाजपा ने अपने एजेंडे में जिन मुद्दों को लिया है, उसमें धारा 370 का मामला भी शामिल है। विजयवर्गीय ने बातें इंदौर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *