BJP की भीम महासंगम रैली आज, पकेगी 5 हजार किलो समरसता खिचड़ी

 
नई दिल्ली     

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दलित वोटरों को लुभाने की कवायद शुरू कर दी है. आज यानि रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की ओर से 'भीम महासंगम विजय संकल्प-2019 रैली' का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा लेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पांच हजार किलो 'समरसता खिचड़ी' पकाकर बांटी जाएगी.

बता दें, इस समरसता खिचड़ी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी 14 जिलों के परिवारों के घर-घर जाकर चावल, दाल, नमक व अन्य सामग्री को इकट्ठा किया है. इस इकट्ठा किए गए अनाज से ही खिचड़ी पकेगी. पूरी खिचड़ी एक ही पात्र में पकेगी और समरसता रैली में शामिल होने वाले लोगों के बीच बांटी जाएगी. इस खिचड़ी को नागपुर से शेफ विष्णु मनोहर पकाएंगे. मनोहर अपनी टीम के साथ 20 फीट व्यास वाले और छह फीट गहरे बर्तन में खिचड़ी को पकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

बता दें, 2014 के लोकसभा के समय दूसरे दलों से कई अनुसूचित जाति के नेताओं (उदित राज समेत) ने बीजेपी का दामन थामा था. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी दलितों का एक बड़ा तबका अपने साथ लेने में सफल रही थी. यही वजह है कि बीजेपी ने दलितों को एक बार फिर साधने की रणनीति बनाई है. इस रैली में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, थावर चंद गहलोत, रामलाल, श्याम जाजू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

चावल और दाल इकट्ठा करने के दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 14 लाख पर्चे बांटे और मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया. दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने कहा कि घर-घर जाकर मुट्ठी भर दाल चावल लाने की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई गई है. भीम महासंगम 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता पुन: सौंपने का संकल्प हर कार्यकर्ता करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *