BJP का श‍िवसेना काे जवाब, NCP से हाथ म‍िलाकर बनाया मेयर

मुंबई            
अहमदनगर नगर न‍िगम चुनाव में मेयर के चुनाव में बीजेपी ने श‍िवसेना को दरक‍िनार कर शरद पवार की नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से हाथ म‍िला ल‍िया है. श‍िवसेना 68 सदस्‍यों वाली नगरन‍िगम में सबसे बड़ी पार्टी थी लेक‍िन बीजेपी ने श‍िवसेना के साथ न लेकर एनसीपी का साथ ल‍िया. ये सब श‍िवसेना को पावर से दूर रखने के ल‍िए क‍िया गया.

एनसीपी और बीएसपी का सपोर्ट ल‍ेकर बीजेपी के बालासाहेब वाकले अहमदनगर नगर न‍िगम में मेयर चुने गए. इस नगर निगम में कुल 68 सीटें है ज‍िसमें से 24 सीट श‍िवसेना और 23 सीट कांग्रेस एनसीपी के पास हैं. बीएसपी ने 4 सीट जीती और अन्‍य को 3 सीट म‍िलीं. बीजेपी ने 14 सीटें जीती और वह सदन में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

चुनाव पर‍िणाम के बाद हम तीसरे नंबर की पार्टी थे- बीजेपी नेता

अहमदनगर के बीजेपी नेता राम श‍िंदे ने बातचीत में बताया क‍ि चुनाव पर‍िणाम के बाद हम तीसरे नंबर की पार्टी थे. क‍िसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं म‍िला था. इसल‍िए हमने मेयर और ड‍िप्‍टी मेयर पोस्‍ट के ल‍िए नॉम‍िनेशन भरा था. एनसीपी ने हमें सपोर्ट करने के ल‍िए कह द‍िया था. हम 37 वोट से मेयर का इलेक्‍शन जीत गए. उन्‍होंने हमें व‍िकास के एजेंडे पर सपोर्ट क‍िया है. हम केंद्र और राज्‍य में पावर में हैं इसल‍िए उन्‍हें महसूस होता है क‍ि शहर के व‍िकास के ल‍िए हम ज्‍यादा फंड लेकर आएंगे.

श‍िंदे ने गठबंधन को राज्‍य स्‍तर पर ले जाने के सवाल पर कहा क‍ि ये लोकल इलेक्‍शन और इसके इश्‍यू लोकल थे. ये फैसला एनसीपी के लोकल नेताओं का था. हमारे सहयोगी श‍िवसेना ने नगर, अकोला, पारनेर पंचायत इलेक्‍शन में गठबंधन को तोड़ा और ज‍िला पर‍िषद में कांग्रेस-एनसीपी को सपोर्ट क‍िया था. लेक‍िन अब अहमदनगर में ऐसा करने से हमने रोक द‍िया. आगे राज्‍य और केंद्र स्‍तर पर ये गठबंधन होता है या नहीं, ये पार्टी के वर‍िष्‍ठ नेता तय करेंगे.

श‍िवसेना न‍ेता नीलम गोरे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि मेयर के चुनाव में जो छ‍िपा हुआ गठबंधन था, वह सामने आ गया है. उनके ल‍िए श‍िवसेना दुश्‍मन नंबर एक थी, इसल‍िए बीजेपी और एनसीपी एक साथ आ गए हैं. वे पहले से ही इसकी मौन सहमति दे चुके थे.

एनसीपी मेंबर्स और एक एमएलए के ख‍िलाफ एक्‍शन लेगी

इस गठबंधन को अवैध करार देते हुए एनसीपी प्रवक्‍ता नवाब मल‍िक ने कहा क‍ि एनसीपी मेंबर्स ने पार्टी ऑर्डर के ख‍िलाफ जाकर अहमदनगर में मेयर की पोस्‍ट के ल‍िए बीजेपी उम्‍मीदवार को सपोर्ट क‍िया है. इसके ख‍िलाफ एनसीपी मेंबर्स और एक एमएलए के ख‍िलाफ एक्‍शन लेगी. हम उन्‍हें शो कॉज नोट‍िस इश्‍यू करेंगे, यद‍ि वह अपनी बात कहने में फ‍ेल हुए तो उन्‍हें पार्टी से न‍िकाल  द‍िया जाएगा.

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के ल‍िए मदद करें

इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एनसीपी चीफ शरद पवार को एनडीए में आने के ल‍िए कहा है. उन्‍होंने कहा क‍ि ज‍िस तरह मेयर की पोस्‍ट के ल‍िए बीजेपी को ज‍िताने में एनसीपी ने मदद की है वैसे ही शरद पवार एनडीए में आकर  2019 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के ल‍िए मदद करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *