AstraZeneca के शेयरों में आ सकता है भारी उछाल 

 
नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी AstraZeneca ने कोरोना के टीके का डोज तैयार करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ करार की घोषणा की है। यह टीका ऑक्सफर्ड युनिवर्सिटी ने तैयार किया है और अभी इसका ट्रायल चल रहा है। AstraZeneca के मुताबिक अगर यह टीका सफल रहता है तो गरीब देशों के लिए इसके एक अरब डोज तैयार किए जाएंगे और इसके लिए उसने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ लाइसेंसिंग डील करने पर सहमति जताई है।

कोरोना वायरस ने दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। अब तक करीब 67 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से करीब 4 लाख की मौत हो चुकी है।

ग्लोबल वैक्सीन एलायंस गावी ने कोरोना के फंड जुटाने के वास्ते गुरुवार को एक ग्लोबल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की। इनमें दुनियाभर के देशों ने 8.8 अरब डॉलर देने की घोषणा की। इस राशि से 2021 से 2025 के बीच गरीब देशों में बच्चों को पोलियो, डिप्थीरिया और खसरे के टीके लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें 1.5 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की।

दुनियाभर में कोरोना महामारी के कारण टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हुआ है जिससे लाखों बच्चों के लिए कई तरह की बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *