ASP ने 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश

मुरैना
काम में लापरवाही बरतने वालों और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब  मुरैना जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नूराबाद थाना क्षेत्र के तहत सीतापुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान नदारद रहने पर की गई है।पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक, और पांच आरक्षक शामिल हैं। पूरे घटनाक्रम के बाद थाने में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल,  बढ़ते अपराधों के चलते पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग प्वॉइंट लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे ।जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी चेकिंग प्वाइंट्स को चेक करने के लिए भ्रमण पर निकले और नूराबाद थाना इलाके के सीतापुर चौराहे पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से गायब पाया।इस पर एएसपी  एएसआई धीरज, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र, भूपेन्द्र, रुस्तम, विजय व प्रदीप को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्हें लाइन वापस करने के निर्देश दिए।  नूराबाद पुलिस थाने से एएसआई धीरज, प्रधानआरक्षक गुलाब सिंह व आरक्षक भूपेन्द्र, धर्मवीर, रुस्तम, विजय व प्रदीप की गुरुवार को ड्यूटी चेकिंग के लिए सीतापुर चौराहे पर लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *