Apple iPhone 11 सीरीज की भारतीय कीमत का ऐलान, शुरुआत 64,990 रु. से, ये हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

 
नई दिल्ली 

Apple के तीन नए iPhones लॉन्च हो चुके हैं. ये हैं – iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max. इन तीनों की बिक्री भारत में 20 सितंबर से शुरू होगी. इसके लिए आप 13 सितंबर से प्री बुकिंग भी करा सकते हैं. कंपनी ने कीमतों का भी ऐलान कर दिया है.

कीमत और उपलब्धता
iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के तीन वेरिएंट्स मिलेंगे. 64GB, 256GB और 512GB. कलर वेरिएंट्स की बात करें तो इन्हें आप मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में खरीद पाएंगे. 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 99,900 रुपये हो सकती है, जबकि 256GB वोरिएंट की कीमत 109,900 रुपये रखी गई है. 512GB वेरिएंट की कीमत का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है.

iPhone 11 की कीमत

iPhone 11 छह कलर वेरिएंट्स में मिलेगा. इसके लिए भी प्री ऑर्डर 13 सितंबर से लिए जाएंगे. इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये हो सकती है. iPhone 11 तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा. बेस वेरिएंट में 64GB इंटर्नल स्टोरेज होगी, दूसरे वेरिएंट में 128GB की मेमोरी होगी, जबकि टॉप वेरिएंट में 256GB की स्टोरेज मिलेगी.

iPhone 11 ग्रीन, यलो, ब्लैक, पर्पल, वाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में उपलब्ध होगा. 

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्लैश, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं. इन्हें IP68 की रेटिंग मिली है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *