Airtel के शेयर में करीब 6 फीसदी की ग‍िरावट

मुंबई
वैसे तो सप्‍ताह का पहला दिन सोमवार को होता है लेकिन इस बार भारतीय शेयर बाजार के लिए पहला दिन मंगलवार है. दरअसल, ईद पर्व का अवकाश होने के कारण सोमवार को घरेलू शेयर बाजार, कमोडिटी वायदा बाजार और मुद्रा बाजार में कारोबार नहीं हुआ. ऐसे में इस हफ्ते मंगलवार को पहली बार शेयर बाजार खुला. मंगलवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा. एक वक्‍त सेंसेक्‍स 31 हजार अंक को पार कर गया था.

कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 63.2अंक या 0.21 फीसदी के नुकसान के साथ 30,609.30 अंक पर रहा. वहीं निफ्टी की बात करें तो 10.20 अंक या 0.11 फीसदी के नुकसान के साथ 9,029.05 अंक पर रहा. आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 260.31 अंकों यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 30,672.59 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 67 अंकों यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 9,039.25 अंक पर रहा.

आईटीसी में करीब 3 फीसदी की तेजी

शुरुआती कारोबार में आईटीसी के शेयर में 4 फीसदी से अधिक की तेजी रही और बीएसई इंडेक्‍स के 30 शेयरों में टॉप पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के अंत में आईटीसी के शेयर 2.76 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. आपको बता दें कि देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड एक प्रमुख मसाला कंपनी सनराइज फूड्स को खरीदने जा रही है.

यह सौदा करीब 2,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. एफएमसीजी, टोबैको सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने रविवार को कहा कि वह मसाले बनाने वाली कंपनी सनराइज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएफपीएल) का अधिग्रहण करेगी.

एयरटेल को करीब 6 फीसदी का नुकसान

इस बीच, एयरटेल के शेयर में 5.71 फीसदी की गिरावट आई और यह 559.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि भारती टेलीकॉम एक सेकेंडरी मार्केट ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल में अपने एक अरब डॉलर के शेयर बेचने जा रही है. भारती टेलीकॉम, दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी है. भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की 38.79 फीसदी हिस्सेदारी है, जो ब्लॉक डील के बाद 2.75 फीसदी तक घट जाएगी.एक्सचेंज डेटा के अनुसार प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 58.98 फीसदी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *