Air Strike पर नहीं होनी चाहिए राजनीति, इससे देश के बाहर जाएगा गलत संदेश: सलमान खुर्शीद

 
एटा

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि इस मुद्दे पर आम चर्चा नहीं होनी चाहिए। इससे देश के बाहर गलत संदेश जाएगा। हमारा दुश्मन भी सोचेगा कि हम आपस में एक नहीं है। इस समय ऐसे सवाल न पूछें तो अच्छा है क्योंकि एक सवाल से पचासों सवाल निकलते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सवाल किया है उनके पास कोई जानकारी होगी। यदि उनके पास कोई जानकारी है तो वो भी जनता के सामने आनी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी के खिलाफ देश में साझा मोर्चा बनाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि देश में एक सुलझी सरकार होनी चाहिए। इसमें किसका कितना योगदान होगा कितना अधिकार होगा ये हम आपस में बैठकर तय कर लेंगे। हम एक मिले जुले प्रयास की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि जनता का भी समर्थन हमारे इस प्रयास को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके लिए हर बड़ी कुर्बानी देने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *