AES पर बोलीं राबड़ी देवी- बिहार में स्वास्थ्य विभाग अस्वस्थ है, मंत्री मस्त है

पटना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने चमकी बुखार (AES) के मसले पर सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए लिखा है -'बिहार के सरकारी अस्पतालों की दयनीय स्थिति है. स्वास्थ्य विभाग अस्वस्थ है. मंत्री मस्त हैं. भवन जर्जर हैं. उपकरण खराब हैं. दवा खरीद में घोटाला है. भ्रष्टाचार चरम पर है. स्वास्थ्य मंत्री निजी हॉस्पिटल का विज्ञापन कर रहे हैं. इन लोगों ने तो बेशर्मी को भी बेच दिया है.'

गौरतलब है कि चमकी बुखार के लगातार कहर के बीच बिहार सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. चमकी बुखार को काबू न कर पाने के कारण बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी घिर गए हैं. हालांकि केंद्र और राज्य की तरफ से चमकी के मामले आने के बाद सक्रिय होकर प्रयास किए गए हैं लेकिन अभी वो नाकाफी दिख रहे हैं.

बिहार में AES से लगातार हो रही मौतों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार दे 7 दिनों में रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार, बिहार सरकार और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. बिहार से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है और तीन मुद्दों पर जवाब मांगा है. चमकी बुखार से बिहार में अब तक 169 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस पर कोर्ट गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'यह गंभीर चिंता का विषय है. ये ऐसे ही नहीं चल सकता. हमें जवाब चाहिए.' कोर्ट ने जिन तीन मुद्दों पर जवाब मांगा है उनमें स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण और साफ-सफाई शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *