AES और लू से हो रही मौत पर CM ने जताया दुख, परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मदद

पटना 
बिहार में लू और एईएस के कहर से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में लू और एईएस ने अब तक 118 लोगों की जान ले ली है. इस बीच राज्य में हो रही लोगों की मौत को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

मुजफ्फरपुर में एईएस से हुई बच्चों की मृत्यु पर संवेदना जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने इस भयंकर बीमारी से मृत हुए बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से शीघ्र ही चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों को इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

बिहार के ही औरंगाबाद, गया और नवादा में भीषण गर्मी एवं लू से हुई मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूरे बिहार में इस भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनज़र जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इससे प्रभावित लोगों के लिए शीघ्र हरसंभव चिकित्सीय सहायता की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है.

बिहार में लू से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. राज्य के नवादा, गया और औरंगाबाद में अब तक लू से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में हैं. बीमारी को देखते हुए अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *