ADG से मिलीं शमी की पत्नी हसीन जहां, बोलीं- पुलिस नाइटी में उठाकर ले गई थाने

डिडौली
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने डिडौली थाने की पुलिस द्वारा उनके साथ की गई बदसलूकी और बेवजह हिरासत में रखने की शिकयत एडीजी अविनाश चंद्र से की. उन्होंने कहा कि थाने के दो इंस्पेक्टर ने रात 12 बजे उन्हें हाथ पकड़कर उनके कमरे से बाहर खिंच लिया था. यह भी परवाह नहीं की कि वह उस समय नाइटी पहने हुए थीं. ऐसे ही हालत में पुलिस उन्हें थाने ले गई. हसीन जहां की शिकायत के बाद एडीजी ने मामले की जांच सीओ रामपुर को सौंप दी है.

बता दें हसीन जहां मंगलवार को हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मिली थीं. उसके बाद बुधवार को वे फरहत नकवी के सतह एडीजी से मिलीं. हसीं जहां ने एडीजी को दी अपनी शिकायत में कहा कि 28 अप्रैल की शाम सात बजे बेटी आयशा और मेड के साथ सहसपुर में अपने पति शमी के घर पहुंची थीं. उनके ससुराल वालों एन शमी को फोन किया तो एक घंटे बाद ही पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने उनसे पूछताछ की जिसके बाद वह बेटी के साथ अपने कमरे में चली गईं. रात करीब 12 बजे जोर-जोर से पीटकर जबरन दरवाजा खुलवाया गया. दरवाजा खोलते ही थाने के एसएचओ देवेंद्र कुमार और एसआई केपी सिंह उनका हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगे. उनका मोबाइल भी छीन लिया. वह कपडे बदलने को कहती रहीं, लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें नाइटी में ही खींचकर जीप में बैठा लिया और थाने ले आए.

हसीन जहां ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ देर बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जबरन उनसे एक सादे पेपर पर अंगूठा लगवाया गया. पुलिस वालों ने उनके साथ गाली गलौज भी की. उन्हें बेटी के साथ अपराधियों की तरह एक कोठरी में बंद कर दिया गया. अगले दिन शांति भंग में चालान काटकर एसडीएम के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें मुचलके पर छोड़ा गया. हसीन ने आरोप लगाया कि पति शमी के दबाव में पुलिस वालों ने उनके साथ बदसलूकी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *