Acute Angle AA B4, लकड़ी का छोटा सीपीयू

 

टेक्नॉलजी के अडवांस होने के साथ ही गैजेट्स भी काफी कॉम्पैक्ट और अडवांस होते जा रहे हैं। वहीं, बात अगर पर्सनल कंप्यूटर्स की हो तो यूजर्स को यह छोटे साइज के ही पसंद आते हैं। अगर आप भी ऐसे ही यूजर्स में से हैं जिन्हें अपने लिए बिल्कुल छोटा और कॉन्पैक्ट PC चाहिए, तो आपके लिए Acute Angle AA-B4 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह बड़े साइज के CPU की जरूरत को खत्म कर देता है।

सस्ती कीमत में स्लीक डिजाइन 160 डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) की कीमत में आने वाला यह मिनी कंप्यूटर (CPU) वुडेन यानी कि लकड़ी की आउटर कवरिंग के साथ आता है। ट्राऐंगल की डिजाइन में आने वाला यह छोटा सा पीसी आपके वर्क डेस्क के लुक को काफी शानदार बनाने का दम रखता है।

काफी हल्का है वजन
Acute Angle AA – B4 मिनी पीसी को बनाने में लकड़ी और मेटल का इस्तेमाल किया गया है। यह दिखने में काफी पतला और स्लीक है। यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जिनके पास बड़ा सीपीयू रखने की जगह नहीं है। इस पीसी का वजन 660 ग्राम है और यह 25.50 x 25.50 x 4.00 cm की साइज में आता है।

8जीबी रैम और इंटेल का प्रोसेसर
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.2Ghz का क्वॉड-कोर इंटेल अपोलो लेक सेलेरॉन N3450 प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स 500 कार्ड लगा हुआ है। पीसी 8जीबी रैम और 64जीबी के eMMC के साथ आता है। इसमें आपको 128जीबी का SSD स्टोरेज भी मिलेगा।

मिलता है दमदार साउंड
विंडोज 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस के साथ आने वाले इस मिनी पीसी में 5.1 सराउंड साउंड आउटपुट मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें 12 वोल्ट का पावर इनपुट दिया गया है। इस मिनी कंप्यूटर की खास बात है कि यह सभी लेटेस्ट और जरूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपॉर्ट करता है।

ऑर्डर पर देना हो इंटरनैशनल डिलिवरी चार्ज
टेक रेडार की एक रिपोर्ट के अनुसार इस लैपटॉप को कंपनी ने क्रिप्टो माइनिंग के लिए डिजाइन किया था, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका। अब कंपनी स्टॉक क्लियर करने के लिए इस मिनी कंप्यूटर को सस्ते दाम में बेच रही है। इसे Gearbest से ऑर्डर किया जा सकता है। बता दें कि इसकी डिलिवरी के लिए यूजर्स को अपनी लोकेशन के हिसाब से इंटरनैशनल शिपिंग चार्ज देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *