9 मुस्लिम युवकों का क्वारैंटाइन सेंटर में हंगामा, डॉक्टर से अभद्रता, स्टाफ पर थूका

ग्वालियर
गाजियाबाद में तब्लीगी जमात के लाेगों द्वारा क्वारैंटाइन सेंटर में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता के बाद ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। गुपचुप महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और बिहार से आकर गिजौर्रा के पास सिस गांव में रह रहे नौ मुस्लिमाें सहित दस लाेगाें को जब राज्य प्रबंधन संस्थान में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में भेजा गया ताे युवकाें न सिर्फ हंगामा किया बल्कि डॉक्टरों से अभद्रता की। इनमें से एक युवक ने स्टाफ पर थूक भी दिया। सभी ने अभद्रता करने के साथ विशेष खाने की मांग की और क्वारैंटाइन सेंटर में दिए जाने वाला खाना खाने से इनकार कर दिया। हंगामा बढ़ने पर सेंटर के स्टाफ ने पुलिस बुलाई। इंसीडेंट कमांडेंट की मांग के बाद यहां 24 घंटे के लिए सिपाही तैनात किए गए हैं।

इंसीडेंट कमांडर रविनंदन तिवारी ने बताया कि गिजौर्रा के सिस गांव से 10 लोग स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में भेजे गए थे। इनमें से नौ मुस्लिम हैं। दोपहर में स्टाफ ने उन्हें बताया कि गिजौर्रा से आए लोग हंगामा कर रहे हैं। यह लोग विशेष खाने की डिमांड कर रहे हैं। जो खाना यहां उपलब्ध है, उसे देखकर थूक रहे हैं। इसके बाद वह खुद वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जब यूनिवर्सिटी थाने का फोर्स यहां पहुंचा तो यह लोग शांत हो गए। फिर इंसीडेंट कमांडेंट ने पत्र लिखकर फोर्स तैनात करने की मांग की। अब यहां 8-8 घंटे के हिसाब से 9 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 3-3 पुलिसकर्मी 8-8 घंटे तैनात रहेंगे। डॉक्टर और स्टाफ से अभद्रता करने के मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

थाना प्रभारी गिजौर्रा हितगोपाल यादव ने बताया कि सूचना मिली थी। बाहर से आने वाले युवक वहां रहकर काम कर रहे थे। फिर वहां से चले आए। इस बारे में कोई सूचना नहीं दी। इसके चलते प्रशासन ने इन्हें क्वारेंटाइन कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *