9 दिन में लोन मेले में बैंकों ने बांटा 81,700 करोड़ का लोन

नई दिल्ली
आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए और मांग को बढ़ाने के लिए देश के कई जिलों में लोन मेले लगाए गए। इसके जरिए 9 दिनों में स्टेट रन बैंक 81,781 करोड़ का लोन उपलब्ध करवाने में सफल रहे हैं। यह जानकारी सोमवार को वित्त सचिव ने दी।
सचिव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने राज्यों के बैंक प्रमुखों से मुलाकात की और इकनॉमी की रफ्तार बढ़ाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि 34,342 करोड़ रुपये नए आंत्रप्रेन्योर को उपलब्ध करवाए गए।

वित्त मंत्री सीतारमन ने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी है और कोशिश की जा रही है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को पैसा दिया जाए। छोटे उद्योगों को नकदी उपलब्थ करवाने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा लघु या बड़े उद्योगों को कर्ज वापस करने पर ब्याज में छूट देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अगला लोन मेला अब दिवाली के आसपास 21 से 25 अक्टूबर तक लगाया जाएगा। देश के 400 जिलों में लोन मेला लगाने की योजना है जहां लोगों को रोजगार के अलावा त्योहारों की खरीदारी के लिए भी लोन दिया जाएगा। यह कदम इकनॉमी को बूस्ट देने के लिए उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *