7876 वन समिति वाले गांवों की निगरानी करने निर्देश

रायपुर
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुवेर्दी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश की 7876 वन समितियों वाले गावों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतत् निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में रहें और बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के मुख्यालय ना छोड़ें। चतुवेर्दी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने वनों को वन अपराध से सुरक्षा और वन्य-प्राणियों द्वारा जनहानि की सतत् निगरानी के लिए भी कहा है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने कहा है कि वनोपज जाँच नाका, डिपो एवं रोपणियों में पौधों की सुरक्षा के लिए पाली बांधकर न्यूनतम श्रमिक रखें जाए। कार्यरत लोगों को मास्क और सेनिटाईजर उपलब्ध कराया जाए। काम करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *