छिन्दवाड़ा में हुआ पुलिस का मनी ट्रैप, मामले में एक महिला सब इंस्पेक्टर समेत 2 आरक्षक निलंबित।

लोकायुक्त की कार्यवाही के चलते निलंबन की भेंट चढ़ी महिला सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षक।

लोकायुक्त की कार्यवाही के डर से भागे महिला सब इंस्पेक्टर और 2 पुलिस आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित।

लोकायुक्त की टीम को पीछा करते देख,संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पुलिस टीम, वाहन में रखा लाख रुपये छोड़ हुई फरार।

चौपहिया वाहन में मिले एक लाख रुपये।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गम्भीरता लेते हुए देर रात तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित।

सिटी कोतवाली में पदस्थ आरोपी आरक्षक परवेज ,न्यूटन निवासी गुलबादशाह को धमकी दे रहा था अगर तुम हमे तीन लाख नही दोगे तो हम तुम्हें बादशाह की जगह पेश कर देंगे

आरोपी बादशाह को पुलिस ने कुछ दिन पहले हथियार बेचते पकड़ा था

लोकायुक्त टीम की कार्यवाही जारी है –

लोकायुक्त की टीम ने सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक परवेज शेख असगर एवम पीएसआई अनिता सराठे की कार से 1 लाख रुपए रिश्वत की मिली रकम,आरोपी पुलिस की टीम ने लोकायुक्त की टीम को देख भागे , लोकायुक्त की कार्यवाही जारी

कुछ दिन पहले छिन्दवाड़ा पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक अन्तराजिय गिरोह को पकड़ा था इसी बात को लेकर सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक परवेज ने हथियारों के सरगना बादशाह के मिलते जुलते नाम वाले, न्यूटन निवासी गुलबादशाह को धमकी दी कि अगर तुम हमे तीन लाख नही दोगे तो हम तुम्हें बादशाह की जगह पेश कर देंगे लेकिन इस पुलिसकर्मी की ब्लेक मेलिंग से परेशान होकर गुलबादशाह ने लोकायुक्त को तीन दिन पहले शिकायत की लोकायुक्त पुलिस ने मामले की तस्दीक कर मामले में कदम बढ़ाते हुए 1लाख की नगदी के साथ फरियादी गुलबादशाह को तय जगह के मुताबिक न्युटन भेजा गया ।
आरक्षक परवेज अन्य साथियों के साथ एसयूवी कार से न्यूटन नगदी रुपए लेने पंहुचा आरक्षक परवेज ने गुलबादशाह को गाड़ी में पिस्टल की नोक पर धक्का देकर बैठाया आरक्षक परवेज को शक हुआ कि उनके पीछे कोई लगा हुआ है तेज रफ्तार में गाड़ी भगाकर पंचर हालत में नागपुर रोड ग्राम उमरानाला के पास में बिना नम्बर की एसयूवी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए । लोकायुक्त पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे रखे 1 लाख रुपए बरामद किये लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया की फरयादी गुलबादशाह ने 27 तारीख को हमे एक आवेदन दिया था की कोतवाली में पदस्त आरक्षक परवेज बादशाह नाम का व्यक्ति हथियार बेचने वाला पकड़ा गया है ये धमकी देकर हम उसकी जगह तुमको बन्द करदेंगे तुम 2 कट्टे 1 आदमी और 3 लाख रुपए देदो तुमको बन्द नही करेंगे इसकी तस्दीक की गई और आज परासिया थाना के न्यूटन में मेन रोड पर पैसे देने हमारा फरियादी गया तो सिल्वर कलर की बिना नम्बर की कार में सवार थे उसमे फरियादी को बिठाया और लेकर भाग गए हमारी टीम ने उनका पीछा किया छिंदवाड़ा के मुख्य मार्गो से होते हुए ये नागपुर रोड ग्राम उमरानाला में हमने इन्हें ट्रेस किया कार छोड़ कर सभी लोग भाग गए जब वाहन की तलाशी ली गई तो ड्राइवर की सीट के नीचे 1 लाख रुपए मिले जो हम लोगो ने डिमांड के तोर पर भेजे थे वो बरामद हुए है लोकायुक्त डीएसपी ने बताया की प्राथमिक रूप से आरक्षक परवेज के द्वारा रुपए की डिमांड की गई थी ।

फरियादी गुलबादशाह का कहना है की हमे बहुत दिन से आरक्षक परवेज द्वारा परेसान किया जा रहा था पेसो के लिए हमसे डिमांड कर रहे थे हमने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की कोई बादशाह नाम का शख्स हथियार बेचते पकड़ाया था और मेरा नाम है गुलबादशाह 3 लाख रुपए की डिमांड थी आज 1 लाख रुपए दे दिए थे गुलबदशाह ने बताया की कार में 4 लोग सवार थे उसी वाहन में मुझे बिठाकर तेज रफ़्तार से वाहन को भगाते हुए उमरानाला तक लाये और कार छोड़ कर फरार हो गए इस पुरे घटना क्रम में फरियादी घबराया हुआ है ।

लोकायुक्त की टीम मामले की जांच कर रही है की रिश्वत क रुपए लेने आरक्षक परवेज के साथ और भी पुलिस वाले थे लोकायुक्त टीम हर पहलु की जांच कर रही है देर रात पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने इस मामले तीन संदिग्ध पुलिस कर्मी परवेज ,शेख असगर और पीएसआई अनिता सराठे को किया निलंबन।

पुलिस भी कार्यशैली कटघरे में।

लोगो को नियम का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ने बिना नम्बर के चौपहिया वाहन से घटना को दिया अंजाम ,किसने मुहैया करवाई थी पुलिस टीम को निजी।चौपहिया वाहन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *