जिस शाला में पढ़ी ,उसी शाला से हुई सेवानिवृत्त कुमारी रेखा जैन।

तौफीक मिस्कीनी संवाददाता
छिदवाडा/सिगोडी

जिस शाला में पड़ी उसी शाला से हुई सेवा निवृत्त कुमारी रेखा जै

शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका रेखा जैन को दी गई विदाई

सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए शिक्षक गण और परिवारजन

छिदवाडा:-ग्राम सिंगोड़ी की शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिंगोड़ी में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक एवं शिक्षिका कुमारी रेखा जैन जिन्होंने अपने संपूर्ण जीवन काल के 36 साल 36 दिन की नौकरी शिक्षा विभाग को समर्पित की और यहां के हजारों बच्चों का अध्यापन कार्य कराकर उनके भविष्य को संवारा बड़े हर्षोल्लास के साथ परिवार सहित संपूर्ण शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ओर ग्रामीण जनों ने सोमवार को विदाई समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित हुए और उन्हें 62 साल की उम्र पूर्ण होने पर आज दिनांक 30/09/2019 को कुमारी रेखा जैन शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिंगोड़ी से सेवानिवृत्त हुई।इनका संपूर्ण शैक्षणिक कार्यकाल बच्चों के अध्यापन कार्य में ही बीता इनका स्वभाव सहज एवं सरल रहा और इन्होंने हमेशा बच्चों को बहुत प्यार ओर लगन से अध्यापन कार्य कराकर उनके भविष्य को आगे बढ़ाया सर्वप्रथम इनकी नियुक्ति दिनांक 25/08/1983 को कुंडाली कला प्राथमिक शाला परासिया विकासखंड में हुई। 4 वर्ष के पश्चात छिंदवाड़ा के बीटीआई मैं इनकी ट्रेनिंग 2 साल की संपन्न हुई।तत्पश्चात शासकीय बालक शाला सिंगोड़ी और रजोला के शासकीय स्कूलों में इन्होंने अध्यापन कार्य कराकर क्षेत्र के बच्चो का मनोबल बढ़ाया एवं अपने जीवन काल की 36 साल 36 दिन की नौकरी करने के पश्चात सोमवार को ग्राम सिंगोड़ी के जैन मंदिर प्रांगण में इन्हे भावभीनी विदाई दी गई।जिसमें कुमारी रेखा जैन को सारे ग्राम में जीजी बाई के नाम से भी जाना जाता है लोग प्यार से इन्हें इन्हीं शब्दों के साथ पुकारते है खास बात तो यह है की कुमारी रेखा जैन इसी कन्या प्राथमिक शाला में अपनी शिक्षा पूरी की और इसी विद्यालय में शिक्षिका बनकर अध्यापन कार्य कराया एवं इसी विद्यालय से आज यह सेवानिवृत्त हुई जो कि बहुत गर्व की बात है ।आज इनके सेवानिवृत्त होने पर अनेक लोगो के द्वारा इनका अभिनंदन पुष्प हारो और शाल श्रीफल के द्वारा किया वहीं उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए शिक्षा जगत में अध्यापन कार्य को लेकर उनकी उपलब्धियों को सभी के सामने रखा।और उनके कार्यों को काफी सराहा इस अवसर पर ग्राम सिंगोड़ी के अनेक गणमान्य नागरिक गण जनप्रतिनिधिगण सहित पांडे परिवार सहित जैन समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे और विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *