71 साल की इस महिला को कभी महसूस नहीं हुआ दर्द, जानें क्यों

नई दिल्ली 
उसे बताया गया था कि बच्चे के जन्म के दौरान काफी दर्द होगा, लेकिन कई घंटे बीत गए पर उसे कुछ फर्क नहीं पड़ा। उसे कुछ महसूस नहीं हो रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान उसे बेहोशी की भी कोई दवाई नहीं दी गई थी। 71 वर्षीय जो केमरॉन उस घटना को याद करते हुए कहती हैं, 'मुझे यह तो महसूस हो रहा था कि मेरी बॉडी में कुछ बदल रहा है, लेकिन उससे मुझे किसी तरह के दर्द का अहसास नहीं हुआ। बस ऐसा लगा जैसे गुदगुदी हुई हो।' 

जो केमरॉन को पूरे शरीर में नहीं, लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों में ही दर्द महसूस होता था। अब जाकर वैज्ञानिकों को इसका कारण पता चल पाया है। गुरुवार को प्रकाशित द ब्रिटिश जर्नल ऑफ एनेस्थीसिया में वैज्ञानिकों ने कैमरॉन की इस स्थिति की वजह एक अज्ञात जीन में परिवर्तन को माना। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस खोज से कैमरॉन के दर्द के इलाज में मदद मिलेगी। हालांकि उनका मानना है कि यह म्यूटेशन इस बात से भी जुड़ा हो सकता है कि कैमरॉन ने जिंदगी भर थोड़ी चिंता और डर क्यों महसूस किया और क्यों उनकी बॉडी किसी भी तरह की स्थिति से जल्दी उबर जाती है? 
 
यह स्टडी उन प्रमुख घटनाओं के बीच आई है जिनमें इस बात पर विवाद चल रहा था कि जिम्मेदार तरीके से दर्द का इलाज कैसे किया जाए। गुरुवार को न्यू यॉर्क स्टेट ने ओपीऑइड ऑक्सिटोसिन के निर्माता सैक्लर फैमिली के खिलाफ एक केस दायर किया। येल के न्यरोलॉजिस्ट स्टीफन जी वैक्समैन के अनुसार, यह इस बात का एक और रिमाइंडर था कि हमें क्रॉनिक पेन के लिए बेहद कम नशे वाले विकल्प की आवश्यकता है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *