7 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में एक साथ आईटी ने मारा छापा, मच गया हड़कंप

मनेंद्रगढ़
 कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में मंगलवार की दोपहर अचानक रायपुर से पहुंची इन्कम टैक्स की टीम ने एक साथ 7 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापा मारा। इसमें 4 ज्वेलरी शॉप व 3 अन्य दुकानें शामिल हैं। आईटी की टीम द्वारा इन प्रतिष्ठानों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आईटी की अचानक की गई इस कार्रवाई से शहर समेत क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

मनेंद्रगढ़ के विवेकानंद चौक के समीप मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे करीब 10 चारपहिया वाहन रुके। इसमें से करीब 35-40 की संख्या में लोग उतरे और शहर के अंबिका ज्वेलर्स की आमने-सामने स्थित 2 दुकानों में घुस गए। इस बीच लोगों को पता चला कि आईटी द्वारा दोनों दुकानों में छापा मारा गया है।

इसके बाद टीम बालमीक गु्रप की 2 ज्वेलरी शॉप व झगराखांड रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में पहुंची। वहीं शहर के फरमानिया स्टील व बीएस गुप्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी में भी टीम के सदस्य छापा मारने पहुंचे।

यहां टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दोपहर 4 बजे तक टीम की कार्रवाई जारी थी। आईटी के अचानक छापे से शहर समेत क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

कुछ भी बताने से किया इनकार
इस संबंध में जब टीम के सदस्यों से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। सूत्रों का मानना है कि शिकायत के आधार पर रायपुर की आईटी टीम द्वारा छापे मारे गए हैं। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की जगह बैकुंठपुर पुलिस की सहायता ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *