53 साल की उम्र में पापा बने शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर

शाहिद कपूर के सौतेले पिता यानी ऐक्टर राजेश खट्टर की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। आखिर उनके घर में 11 साल बाद एक नन्हे मेहमान की एंट्री जो हुई है। दरअसल राजेश खट्टर और उनकी वाइफ वंदना सजनानी हाल ही में एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने। करीब ढाई महीने पहले राजेश की वाइफ ने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन उन्होंने अब तक इस बात को सभी से छिपाकर रखा क्योंकि बच्चे को कुछ हफ्तों तक अस्पताल में ही रखा गया था।

हाल ही में जन्माष्टमी के पर्व पर वह बेबी को घर लेकर आए। राजेश खट्टर ने बताया कि उन्हें जुड़वां बच्चे होने की उम्मीद थी लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से उनके एक बच्चे की मौत हो गई। लेकिन अब यह कपल उस घटना से उबर चुका है और इस खुशी के पल को इंजॉय कर रहा है।

राजेश खट्टर ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, 'मेरे लिए 50 साल की उम्र में पिता बनना एक दूसरा चैलेंज था। लेकिन इस कड़ी में पहला या आखिरी शख्स नहीं हूं।' वहीं वंदना, जोकि एक ऐक्ट्रेस और थिअटर प्रड्यूसर हैं, उन्होंने कहा, 'बीते 11 सालों में 3 मिसकैरेज, 3 आईयूआई फेल होने, 3आईवीएफ फेल होने और तीन सरोगेसी के केस फेल होने के बाद आखिरकार वह खुशी का पल मिला है। मैं बता नहीं सकती कि कितनी खुश हूं। मैं अपनी स्टोरी सभी को बताना चाहती हूं ताकि कपल्स इससे प्रेरित हों, अपना हौसला और उम्मीद न खोएं। फिर चाहे उम्र का कोई भी पड़ाव हो।'

बता दें कि राजेश खट्टर ऐक्टर ईशान खट्टर के पिता हैं। ईशान राजेश और नीलिमा अजीम के बेटे हैं। राजेश बेहतरीन ऐक्टर होने के अलावा स्क्रीनराइटर भी हैं। उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *