51 देवालयों मे कोरोना संकटकाल से मुक्ति हेतु अर्जियाँ

सागर
डाॅ. अजय कुमार तिवारी, कुलाधिपति, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर ने अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया, कोरोना महामारी के इस संकटकाल के समय में 51 देवालयों में कोरोना महामारी के संकटकाल से मुक्ति हेतु अर्जी लगाईं, अर्जी के साथ नारियल, यज्ञोपवीत, सुपाड़ी, 1 किलोग्राम मीठा, दक्षिणा के साथ देवालयों में प्रार्थना की, हमारा पूरा देश इस कोरोना महामारी से मुक्त हो, सभी खुशहाल हों, समाज में प्रसन्नता वापिस आये, साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा सेवा कार्य चल रहा है, आज के दिन लोगों को  हलवा, पुड़ी का वितरण किया, नंगे पैर चलने वाले लोगों को जूते-चप्पल पहनाये, गौसेवा करते हुये, उन्हें भोजन दिया, कोरोना के समय में जिन असहाय लोगों के पास खाद्यान नही है, उन्हें खाद्यान सामग्री का वितरण किया गया,    गायत्री परिवार को 11000/- रूपये की दान राशि दी गई है।

लोगों की बधाईयाँ फोन पर स्वीकार करते हुये, लोगों से अपने घर में रहने का आग्रह किया, घर पर रहें, सुरक्षित रहें, खुद बचें और दूसरों को बचायें का नारा देकर, जन्मदिन पर प्रार्थना संदेश सेवा कर अनूठा तरीके से जन्मदिन मनाया है। विश्व कल्याण की भावना एवं राष्ट्र हित चिंतन की भावना करते हुये,     सब सुखी रहें, सबका कल्याण हो, सभी दुखों से मुक्त रहें, चिंतन करते हुये जन्मदिन मनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *