50 फीसदी से कम रही UPSC की पहली पाली में उपस्थित  

भोपाल 
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का प्री एग्जाम की पहली पाली सुबह साढ़े 11 बजे खत्म हो चुकी है, जिसमें अभयार्थियों की उपस्थिति पचास फीसदी से कम रही है। एग्जाम भोपाल के 78 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने परीक्षा में पहली बार जैमर लगवाए हैं। इससे वीक्षक से लेकर पर्यवेक्षक तक कोई मोबाइल से संपर्क नहीं कर सका है। सभी बीच संपर्क बनाएरखने के लिए पृथक से मोबाइल और लेडलाइन नंबर दिए गए। 

संभागयुक्त श्रीवास्तव ने एग्जाम को फर्जीवाड़े से दूर रखने के लिए कई सुरक्षा के मापदंड तैयार किए हैं। इसके तहत एग्जाम सेंटरों पर एक से डेढ दर्जन तक मोबाइल जैमर लगाए गए। इससे कोई भी अभ्यार्थी सुरक्षाघेरे को लांघने के बाद भी केंद्र के अंदर तक मोबाइल, ब्लूटूथ के अलावा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिकल गेजेट ले जाने में सफल हो जाता है, तो जैमर की रैंज में होने के कारण वह किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएगा। नकल और फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाने हरेक केंद्र पांच पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें तीन पुलिस और दो महिला शामिल हैं। उनसे परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों की तलाशी कराई गई है। महिला आवेदकों की तलाशी लेने हरेक परीक्षा केंद्र पर दो-दो महिला पुलिसकर्मी को पदस्थ किया गया है। परीक्षा के लिए काफी सुरक्षा इंतजाम किए गए। अभ्यार्थियों के रोल नंबर कल रात को ही सील बंद कमरों में रख दिए गए। 

सुबह होते ही उन्हें सभी केंद्रों पर सार्वजनिक किए गया। इससे कोई भी सेंटर के साथ विद्यार्थियों की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाया है। एग्जाम की पहली पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक चली। सभी केंद्रों पर पचास फीसदी से कम अभ्यार्थियों की उपस्थिति बताई गई है। अब दूसरी पाली दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी। यूपीएससी के अब्जर्वर ने कल सभी केंद्रों का निरीक्षण किया है। वे आज भी केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। केंद्रों पर कुछ विद्यार्थी अपना आईडेंटी कार्ड लेकर नहीं आए थे, तो उनसे अंडरटेकिंग लेकर परीक्षा में शामिल किया गया है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *