5 सितंबर को मुंह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

 पटना 
राज्य के नियोजित शिक्षक 5 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में मुंह पर काली पट्टी बांध कर तथा काला छाता लगाकर मौन वेदना प्रदर्शन करेंगे। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर होने वाले इस प्रदर्शन के दौरान 97 वर्षीय ब्रजनंदन शर्मा की अगुआई में सभी संघों के प्रदेश स्तरीय नेतृत्वकर्ता शिक्षक 5 सितंबर को अनशन भी करेंगे।

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति के नेताओं ने कहा कि प्रशासन ने गांधी मैदान में होने वाले वेदना प्रदर्शन को अलोकतांत्रिक तरीके से रोककर दमनकारी मानसिकता को प्रदर्शित किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों के आंदोलन से भयभीत होकर विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाने का तुगलकी फरमान जारी किया है। ब्रजनंदन शर्मा ने कहा कि यह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा पूर्व से घोषित एक दिवसीय हड़ताल को रोकने की साजिश मात्र है। हालांकि इससे हमारे आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक सिर्फ समान वेतन नहीं, अपने मान-सम्मान के लिए मौन वेदना प्रदर्शन करेंगे। समिति अपनी मांगों, बिहार के नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों के भांति वेतनमान, सेवाशर्त,पेंशन आदि को लेकर जुलाई से ही चरणबद्ध आंदोलन कर रही है।

नेताओं ने कहा कि बिहार के शिक्षकों के वाजिब एवं लोकतांत्रिक अधिकार के लिए बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पूरी तरह समर्पित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को अरुण क्रांति कुशवाहा, आनंद कौशल सिंह, शिवेंद्र पाठक,आनंद मिश्रा, मनोज कुमार, प्रेमचंद, मुस्तफा आजाद आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *