5 दिन के लिए 35% कम होगा तेजस का किराया

लखनऊ
आईआरसीटीसी ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच 27 से 31 अक्टूबर तक भीड़ कम होने के कारण तेजस का किराया घटाने के आदेश दिए हैं। भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेन में चार कोच बढ़ाए गए हैं। इसके साथ किराए में कमी की गई है, हालांकि पहली नवंबर से पुराना किराया ही चार्ज किया जाएगा।

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली के लिए भीड़ ज्यादा है, जबकि नई दिल्ली से भीड़ कम है। ऐसे में तेजस के किराए में पांच दिनों तक 35 प्रतिशत की कमी की गई है।

नई दिल्ली से लखनऊ का किराया

तारीख     एसी चेयरकार    एसी एग्जिक्यूटिव
27 अक्टूबर    1290    1820
28 अक्टूबर    1360    1820
30 अक्टूबर    1200    1730
31 अक्टूबर    1075    1730

बता दें कि तेजस देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। लखनऊ-दिल्ली का सफर इस ट्रेन के जरिए सवा छह घंटे में पूरा किया जा सकता है, जबकि स्वर्ण शताब्दी को यह सफर तय करने में 6 घंटे 40 मिनट का समय लगते है। तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं। एक खासयित यह भी है कि इसके यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर मुआवजा भी मिलता है। ट्रेन लखनऊ से सुबह छह बज कर दस मिनट पर रवाना होती है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दोपहर 12 बज कर 25 मिनट पर पहुंचती है। ट्रेन वापसी में दिल्ली से तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होती है और दस बज कर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *