5 जुलाई से पल्स पोलियो अभियान की तरह घर-घर होगा सर्वे, यूपी के मेरठ मंडल में बढ़ते कोरोना से चिंतित सरकार

 लखनऊ 
उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों से चिंतित प्रदेश सरकार अब पल्स पोलियो की तरह ही पांच जुलाई से कोविड अभियान चलाने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के सभी गांव और शहर के वार्डों में घर-घर जाकर बड़े पैमाने पर सर्वे कराकर कोरोना के लक्षण वाले लोगों का पता लगाया जाएगा। इसके साथ ही पहले से ही किसी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की भी जानकारी ली जाएगी। पांच जुलाई से मेरठ मंडल के जिलों (बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुड़) में अभियान की शुरुआत होने के बाद 10 जुलाई तक कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित अन्य जिलों में भी यह अभियान चलाया जाएगा। शुक्रवार से मेरठ मंडल के सभी जिलों समेत, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में एंटीजन टेस्टिंग की शुरुआत हो गई है। शनिवार से कानपुर नगर में भी शुरू हो गई है। एंटीजन टेस्ट के तहत 826 नमूने लिए गए। इनमें 26 पॉजिटिव पाए गए हैं।

लोगों के वीडियो और विचारों को मिलेगा पुरस्कार
स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लोगों की राय मांगने के लिए अनूठी पहल करने जा रहा है। इसके तहत लोगों से कोरोना वायरस से संबधित एक-एक मिनट के वीडियो मंगाए जाएंगे। 100 अच्छे और प्रेरक वीडियों को 10-10 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह लोगों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 150 शब्दों में विचार मांगे जाएंगे। 10 अच्छे विचारों को भी 10-10 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा। 

टेस्टिंग 20 हजार के पार
इसी के साथ शनिवार को टेस्टिंग 20 हजार की संख्या को पार कर गई। पिछले 24 घंटों में 20,028 टेस्टिंग हुई हैं। अब तक 6,63,096 टेस्टिंग हो चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *