48 घंटे में जरूरी सामान आपके घर तक पहुंचाएगा शॉपक्लूज

नई दिल्ली
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन सामान बेचने वाले ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस शॉपक्लूज ने जरूरी सामानों की होम डिलीवरी 48 घंटे में शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि दैनिक उपयोग में काम आने वाले जरूरी उत्पादों के ऑर्डर की डिलीवरी 2 दिन के अंदर कर दी जाएगी। हालांकि यह सेवा फिलहाल सिर्फ दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों को ही मिलेगी।

कंपनी शीघ्र ही इसका विस्तार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य शहरों में भी करेगी। शॉपक्लूज के सीईओ संजय सेठी ने यहां मंगलवार को बताया कि उनकी इस पहल का उद्देश्य अपने ग्राहकों को घर से बाहर निकले बगैर दैनिक और चिकित्सकीय जरूरतें पूरी करने में सक्षम बनाना है।

कंपनी ने हाल ही में कॉन्टेक्ट लेस डिलिवरी की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत मानव संपर्क से बचने के लिए शॉपक्लूज के सभी पैकेट ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचाए जाएंगे और भुगतान नकदी के तौर पर नहीं, बल्कि डिजिटल रूप से स्वीकार किए जाएंगे। 2 दिन में होम डिलीवरी सेवा की शुरुआत आज से कर दी गई है।

दिल्ली और गुरुग्राम से होगी शुरुआत
सेठी के मुताबिक इस सेवा की शुरुआत दिल्ली और गुरुग्राम से शुरू की जा रही है। इसके बाद जल्द ही इसका विस्तार पूरे एनसीआर में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *