4546 करोड़ एक्स्ट्रा निवेश करेगी सिल्वर लेक रिलायंस जियो में

नई दिल्ली
रिलायंस जियो (Reliance Jio) को लेकर दुनिया भर के निवेशकों की दिलचस्पी इतनी बढ़ गई है कि पुराने निवेशक (Investors) अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना शुरू कर दिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बयान के मुताबिक Silver Lake ने जियो प्लैटफॉर्म्स (Jio Platforms) में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने जियो में 4546 करोड़ का एक्स्ट्रा निवेश किया है।

हिस्सेदारी बढ़कर 2.08 फीसदी हो जाएगी
इस निवेश के बाद जियो में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 2.08 फीसदी हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स में सिल्वर लेक का कुल निवेश बढ़कर 10,202.55 करोड़ रुपये हो जाएगा। इससे पहले 4 मई को सिल्वर लेक ने 56,55 करोड़ का निवेश किया था।

मुबाडला इन्वेस्टमेंट ने किया 9,093 करोड़ निवेश
शुक्रवार को ही आबू धाबी की मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) ने 1.85% इक्विटी के लिए जियो प्लैटफॉर्म्स में 9,093.60 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। मुबाडला ने जियो प्लैटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये आंकी है।

छह सप्ताह में है यह छठा बड़ा निवेश
रिलायंस के जियो प्लैटफार्म में इससे पहले फेसबुक 43,574 करोड़, सिल्वर लेक, विस्टा, जनरल अटलांटिक और केकेआर ने निवेश किया था। इन 5 कंपनियों ने संयुक्त रूप से कुल 78,562 करोड़ रुपए का निवेश किया था। अब मुबाडाला के नौ हजार करोड़ से अधिक के निवेश के बाद कुल निवेश राशि 87,655 करोड़ रुपये की हो गई है।

अभी तक 19.9 फीसदी का निवेश
बता दें कि रिलायंस जियो टेलिकॉम कंपनी फिल्म, न्यूज औ19.919.9र म्यूजिक ऐप्स का भी संचालन करता है। सिल्वर लेक की नई घोषणा के बाद अब तक जियो में 92, 202 करोड़ का निवेश हो चुका है। कंपनी ने 19.9 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *