450 रूपये में गैस सिलिंडर चाहिए तो यह खबर आपके लिए है

450 रूपये में गैस सिलिंडर चाहिए तो यह खबर आपके लिए है

जिले में 450 रूपये में गैस सिलिंडर रिफिल प्रदाय कराये जाने के संबंध में पंजीयन का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर पंजीयन का कार्य जारी है।
उपभोक्ताओं को पंजीयन कार्य के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा
केवल नाम परिवर्तन (पुरुष के स्थान पर महिला का नाम दर्ज) की स्थिति में निर्धारित डिपॉजिट शुल्क लिया जायेगा।
छिन्दवाड़ा 28 सितम्बर 2023 राज्य शासन के निर्देशानुसार 450 रुपए में गैस सिलिंडर रिफिल प्रदाय कराए जाने के संबंध में जिले की पात्र महिला हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में और शहरी वार्डों में किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत पंजीयन के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही और लाडली बहना योजना की ऐसी हितग्राही पात्र हैं जिनके स्वयं के नाम पर गैस कनेक्शन हैं। पंजीयन का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के सचिव और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है । इस कार्य के लिये गैस कनेक्शन धारी पात्र हितग्राही संबंधित गैस एजेंसी में एलपीजी आईडी/रिलेशनशिप आईडी अपना उपभोक्ता क्रमांक डालकर, स्वयं के मोबाईल से ऑयल कम्पनी के लिंक https://my.ebharatgas.com/LPGservices/FindLPGID, https://myhpgas.in/myhpgas/hpgas/FindYourLPGID.aspx अथवा https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/LPG/page_findyourlpgid पर देख सकते हैं।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा गैस एजेंसी से यह आईडी की जानकारी प्राप्त करने के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा । ऑयल कम्पनी द्वारा नियमानुसार नाम परिवर्तन पुरूष के स्थान पर महिला का नाम दर्ज की स्थिति में निर्धारित डिपॉजिट शुल्क उपभोक्ता से ली जायेगी, जिसकी पावती/रसीद गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ता को उपलब्ध कराई जायेगी । एजेंसी संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि उपभोक्ताओं पर दबाब बनाकर किसी प्रकार का अन्य शुल्क वसूल नहीं करें । सभी सचिव और वार्ड प्रभारियों को उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों एवं गैस कनेक्शन धारियों की सूची दे दी गई है। कलेक्टर पुष्प ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राहियों और लाडली बहनों से अपील करते हुए कहा है कि 450 रूपये में गैस सिलिंडर रिफिल हेतु पंजीयन के कार्य के लिए परेशान नहीं हों, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एवं पंजीयन कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने पंचायत सचिव से और शहरी क्षेत्र की महिलाएं अपने वार्ड प्रभारी से संपर्क कर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *