400 यूनिट बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को होगी 908 रुपये की बचत

रायपुर
 भूपेश सरकार के पहले बजट में विद्युत कंपनी के घरेलू उपभोक्ताओं बड़ी राहत मिली है। वर्तमान में घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली खपत करने पर 1816 रुपये का बिजली अदा करना पड़ता है, लेकिन अब इसका आधा 908 रुपये बिल देना होगा। यानी जो उपभोक्ता 400 यूनिट बिजली खपत करते हैं उन्हें हर माह 908 रुपये की बचत होगी। वर्तमान में एक साल में घरेलू उपभोक्ताओं का बिल 800 करोड़ रुपये का होता। बिजली बिल हाफ होने से अब बाकी के 400 सौ करोड़ रुपये राज्य सरकार जमा करेगी। इससे बिजली विभाग को कोई दिक्कत नहीं होगी।

प्रदेश में कुल 47 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें 400 यूनिट से कम बिजली खपत करने वालों को आधा बिल देना पड़ेगा। 400 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने पर टैरिफ के हिसाब से बिल का भुगतान करना पड़ेगा। बिजली बिल आधा होने से लोगों में खुशी छा गई है।

बिजली विभाग ऐसे करेगा मैनेज

वर्ष 2017-2018 में बिजली विभाग के करीब 2900 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा था। लेकिन वित्तीय वर्ष 2018-2019 में विभाग को करीब 2100 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। बिजली विभाग को एक वर्ष में कुल 14 हजार करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हो रही है। इन सब को देखते हुए टैरिफ बनाया जाएगा। विभाग घाटे में नहीं है, इसलिए टैरिफ बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फ्लैट रेट की सुविधा से उपभोक्ताओं को मिल रही बड़ी राहत

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में फ्लैट रेट की सुविधा पहले से ही चल रही है। इसके तहत 100 यूनिट तक हर माह बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं से 100 रुपये ही बिजली बिल लिया जाता है।

ऐसे समझें बिजली बिल होगा हाफ

– 40 यूनिट पर 74 रुपये की बचत

– 100 यूनिट पर 128 रुपये, 200 यूनिट पर 378 रुपये, 300 यूनिट पर 643 रुपये, 400 यूनिट पर 908 रुपये की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *