4 लाख 67 हजार परिवारों को सरकार का बड़ा तोहफा, आदेश जारी

भोपाल
मध्‍य प्रदेश सरकार ने राज्य के 4 लाख 67 हजार पेंशनर्स को भी बढ़ा हुआ डीए (महंगाई भत्ता) दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत महंगाई राहत का इजाफा किया गया है। एक जनवरी 2019 से पेंशनधारकों को 12 फीसदी की दर से महंगाई राहत मिलेगी वहीं छठवें वेतनमान में यह 154 प्रतिशत रहेगी।
 

जनवरी 2018 से पेंडिंग था डीए
वित्त विभाग के मुताबिक जनवरी 2018 से पेंशनर्स का डीए पेंडिंग था। इसे लेकर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने पहले छत्तीसगढ़ सरकार और फिर चुनाव आयोग को पत्र लिखा। दोनों जगह से मंजूरी मिलने के बाद अब पेंशनर्स का जनवरी 2018 से जून 2018 तक का डीए 7% होगा और इसी आधार पर एरियर बनेगा।

सरकार पर आएगा 222 से 250 करोड़ रुपए का भार

जुलाई 2018 से अप्रैल 2019 तक डीए 9 फीसदी होगा, जिससे एरियर की गणना होगी। पेंशनर्स का डीए बढ़ने से राज्य सरकार पर हर साल करीब 222 से 250 करोड़ रुपए तक का भार आएगा। शासकीय कर्मचारियों को 9% डीए का ऐलान पहले ही सरकार कर चुकी है।

सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनरों के उपरोक्त फैसले के साथ-साथ राज्य सरकार ने छठवां वेतनमान पाने वाले पेंशनरों व परिवार पेंशनरों को दिया जाने वाला डीए भी बढ़ाया है। एक जनवरी 2018 से 3 प्रतिशत और एक जुलाई 2018 से डीए में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *